Home / More / भारतीय मूल के राजशाह बने ट्रंप के डिप्टी रिसर्च डायरेक्टर

भारतीय मूल के राजशाह बने ट्रंप के डिप्टी रिसर्च डायरेक्टर

वाशिंगटन। भारतीयों ने विदेशी क्षेत्र में एक नई उपलब्धि प्राप्त की है। इसके तहत सलभ कुमार,निक्की हेली और प्रीत भरारा के बाद नव निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने एक ओर भारतीय को अहम जिम्मेदारी दी है। ट्रंप ने भारतीय मूल के राजशाह को व्हाइट हाउस में कम्यूनिकेशन एंड रिसर्च डायरेक्टरेट का डिप्टी डायरेक्टर नियुक्त किया है। बुधवार  को ट्रंप ने शाह की नियुक्ति के बारे में ऐलान करते हुए बताया कि शाह अब व्हाइट हाउस में काम करेंगे ।

Check Also

1463 दिन बाद रद्द हुआ IPL मैच

1463 दिन बाद रद्द हुआ IPL मैच

Share this on WhatsAppइंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को 2 मुकाबले खेले गए। लखनऊ के …