Sunday , December 3 2023
Home / News / India / चुनावों को लेकर मोदी लेंगे मंत्रियों की क्लास

चुनावों को लेकर मोदी लेंगे मंत्रियों की क्लास

नई दिल्ली। पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा होने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी सभी मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा करेंगे। मोदी पांच महिने बाद अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे करने जा रहे हैं।मोदी सभी विभागों के लिए बनाई गई कार्ययोजनाओं की समीक्षा करेंगे। पीएमओ के सूत्रों के मुताबिक पीएम साल के शुरूआत में सभी मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा और प्रगति का लेखाजोखा लेना चाहतें हैं।  प्रधानमंत्री इस बैठक में ये भी जानने की कोशिश करेंगे कि अपने कार्यकाल की शुरूआत में उन्होंने जो योजनाएं बनाई थी उन योजनाओं का हाल क्या है और मंत्रालयों के साथ-साथ बीजेपी शाषित राज्यों ने इन योजनाओं में कितनी रूचि ली है  ? बतादें कि नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत इस व्यापक समीक्षा बैठक में पीएम के सामने विस्तृत प्रजेंटेशन देंगे। इस बैठक में मोदी ये भी जानेंगे कि सचिवों के समूहों ने देश में आर्थिक ग्रोथ को गति देने के लिए पीएम को कुछ सुझाव दिए थे और  उन सुझावों पर कितना अमल हुआ है। उन सुझावों पर कार्य हो रहा है या नहीं।

Check Also

केंद्र का दावा- आधार दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल ID

केंद्र का दावा- आधार दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल ID

Share this on WhatsAppभारत सरकार ने ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्‍वेस्‍टर्स सर्विस की रिपोर्ट को …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app