Home / Sports / न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात देकर, फाइनल में पहुंची इंग्लैंड

न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात देकर, फाइनल में पहुंची इंग्लैंड

जेसन राय के तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 17.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए।

न्यूजीलैंड से जीत के लिए मिले 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज जेस राय और एलेक्स हेल्स ने पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की।

इसके बाद जो रूट (27) और जोस बटलर (32, 17 गेंद) ने 17वें ओवर में 22 रन कूटने डाले और 18वें ओवर की पहली गेंद पर बटलर ने छक्का जड़कर 17 गेंद पहले ही न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचा दिया।

इससे पहले इंग्लैंड से टॉस हारकर न्यूजीलैंड की ओर से ओपनिंग बैट्समैन के तौर पर मार्टिन गुप्तिल और केन विलियम्सन उतरे। लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश में मार्टिन गुप्तिल तीसरे ओवर की पहली गेंद पर 15 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने।

गुप्तिल के बाद पारी को आगे बढ़ाने के लिए कोलिन मुनरो साथी खिलाड़ी केन विलियम्सन का साथ देने के लिए आए। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को 10.3वें ओवर में मोईन अली ने तोड़ा। केन विलियम्सन 28 गेंद में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए।

विलियम्सन के बाद कोलिन मुनरो और कोरी एंडरसन ने पारी के आगे बढ़ाया। लेकिन कोलिन मुनरो 46 रनों के स्कोर पर चलते बने। मुनरो के बाद रॉस टेलर साथी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन का साथ देने के लिए आए। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी हुई थी कि रॉस टेलर 6 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने।

रॉस टेलर के बाद ल्यूक रोंची बैटिंग के लिए कोरी एंडरसन का साथ देने के लिए आए। लेकिन दोनों को 18वें ओवर में बेन स्टोक्स ने चलता कर दिया। इसेक बाद ग्रांट इलिएट (नाबाद 4 रन) एक छोर पर जमे रहे लेकिन तेजी से रन जुटाने की कोशिश में मिशेल सैंटनर (7) और मिशेल मैक्लेंघन (1 रन) चलते बने और न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी।

Check Also

कैंसर सर्वाइवर ने नेशनल एथलेटिक्स में जीता सिल्वर मेडल

कैंसर सर्वाइवर ने नेशनल एथलेटिक्स में जीता सिल्वर मेडल

Share this on WhatsAppस्वाति शेखावत   मास्टर एथलीट मोरजीना बेगम को जब पांच साल पहले …