वनडे सीरीज 1-4 से गंवाने के बाद भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर करते हुए ट्वेंटी- 20 सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया! दूसरे ट्वेंटी- 20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 27 रन से जीत हासिल की और तीन मैचो की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली! यह जीत मार्च में होने वाले ट्वेंटी- 20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने के लिहाज से काफी अहम है ! अब दोनों टीमों के बीच तीसरा व अंतिम मुकाबला रविवार को सिडनी में खेला जायेगा! विराट कोहली 59* रन बनाकर मैन ऑफ़ द मैच रहे !

India leave the field after their victory against Australia during their T20 cricket match at the Melbourne Cricket Ground January 29, 2016. REUTERS/Hamish Blair - RTX24JNV