Breaking News
Home / Editorial / बियानी कॉलेज में “फ्री आई स्क्रीनिंग कैंप” का आयोजन

बियानी कॉलेज में “फ्री आई स्क्रीनिंग कैंप” का आयोजन

विद्याधर नगर स्थित बियानी इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट (बीएससी नर्सिंग) और सेंटर फॉर साइट सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल जयपुर के द्वारा मंगलवार को “फ्री आई स्क्रीनिंग कैंप” का आयोजन किया गया।

शिविर में  सेंटर फॉर साइट सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल  के एसोसिएट मैनेजर दिलीप कुमार, सेंटर फॉर साइट के एवीपी राघवेंद्र शर्मा और उनकी विशेषज्ञों की टीम द्वारा कॉलेज के विद्यार्थियों, शिक्षकों और विशिष्ट शिक्षकों के आँखों की जांच की।

इस शिविर में 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। वही इस अवसर पर  कॉलेज डायरेक्टर डॉ संजय बियानी ने कहा कि हमारी आंखे अनमोल होती है और हमे इसका विशेष ख्याल रखना चाहिए इसके लिए हमें प्रतिदिन आँखों का व्यायाम करना चाहिए। वही डॉक्टरों ने विद्याथियो को आंखों की देखभाल कैसे करे, आंखों की रोशनी के लिये फायदेमंद साग सब्जियां कौन सी खाये और इससे जुड़े छोटी- बड़ी जानकारी साझा की।

Check Also

54 हस्तियों को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया

54 हस्तियों को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया

Share this on WhatsAppआयशा खान राष्ट्रपति  भवन  में बुधवार को को पद्म अलंकरण प्रदान किया …