फैशन के साथ करें विंटर्स का वेलकम

सर्दियों का आगाज हो चुका है। गुलाबी सर्दी के साथ ही फैषन के रंग भी बदलने लगे है। इस बार श्रगए जैकेट्स और स्वेटर नए अंदाज में सामने आ रहे हैं। रंग बिरंगें कलर्स के साथ ही ब्लैक भी इस सीजन के हॉट कलर हैं।

आइए जानें इस सीजन के खास डिजाइन्स.

ब्लैक श्रग

डेनिम और व्हाइट टॉप के साथ आप फुल स्लीव्जए ब्लैक श्रग को आजमा सकते हैं। यह श्रग काफी हल्का होता है। इसे कैजुएल और र्फामल लुक दोनों के लिए पहना जा सकता है।

वी नेक स्ट्राइप्ड स्वेटर

यदि आप सदाबहार लुक चाहती हैं तो वी नेक स्ट्राइप्ड स्वेटर आजमा सकती है। यह परम्परागत डेनिम के साथ अच्छे लगेंगे। यह थ्री फोर्थ स्लीव्स के साथ अच्छे लगते हैं। इस लुक के लिए आप बाल खुले रख सकती हैं और चाहे तो फंकी ज्वैलरी भी आजमा सकती हैं।

यदि आप कुछ ट्रेंडी आजमाना चाहती हैं तो ओरेन्ज कार्डिगन को भी ट्राइ कर सकती हैं। लेटेस्ट क्टस के साथ ये डेनिम पर अच्छा लगेगा।

 

Check Also

Jan. 2024 Biyani Times Newspaper