Home / Sports / सेल्फ डिफेंस सिखाएंगें शिफूजी

सेल्फ डिफेंस सिखाएंगें शिफूजी

चीफ कमांडों मेन्टर एंड चीफ कमांडो ट्रेनर एलीट फोर्स शोर्य भारद्वाज

शिफूजी 18 नवम्बर को जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी ग्राउंड में गर्ल्स को वीमन इन सर्वाइवल एण्ड सेल्फ प्रोटेक्षन की ट्रेनिंग देगें। यह ट्रेनिंग ;शिफूजी अपने मिषन प्रहार के तहत देगें जो कि टू रूपीज फॉर ए स्माइल संस्था की ओर से आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि शिफूजी भारतीय सषस्त्र सेनाओं के सबसे घातक कमांडोज को भी तैयार करते हैं वहीं कई बडे बजट एक्शन फिल्मों में भी शिफूजी की मदद ली जाती है।

Check Also

कैंसर सर्वाइवर ने नेशनल एथलेटिक्स में जीता सिल्वर मेडल

कैंसर सर्वाइवर ने नेशनल एथलेटिक्स में जीता सिल्वर मेडल

Share this on WhatsAppस्वाति शेखावत   मास्टर एथलीट मोरजीना बेगम को जब पांच साल पहले …