Home / Sports / इयान बॉथम को ब्रिटिश संसद में सम्मान

इयान बॉथम को ब्रिटिश संसद में सम्मान

इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम को ब्रिटिश संसद में ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ का सदस्य बनाया गया, वह सरकार द्वारा ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ (उच्च सदन) के लिए चुने गए 36 नए दिग्गजों में शामिल हैं।

पूर्व कप्तान बॉथम ने इंग्लैंड के लिए 1977 और 1982 के बीच 102 टेस्ट मैच खेले थे और वह ब्रेक्सिट के समर्थक हैं। 64 साल के खिलाड़ी को 2007 में चैरिटी और क्रिकेट में सेवाओं के लिए ‘नाइटहुड’ से सम्मानित किया गया था।
इंग्लैंड की महिला टीम की पूर्व कप्तान रशेल हेहो-फ्लिंट के 2011 में चुने जोन के बाद ‘पीयरेज’ से नवाजे जाने वाले वह पहले क्रिकेटर हैं, वह सदन में ‘क्रासबेंच-स्वतंत्र- पीयर’ के तौर पर बैठेंगे। संन्यास के बाद वह क्रिकेट मैचों में कमेंट्री के अलावा चैरिटी अभियानों से जुड़ गए, जिसमें ल्यूकीमिया के शोध के लिए फंड जुटाना शामिल है।

बॉथम को ‘सर इयान’ के नाम से जाना जाता है, क्योंकि 2007 में उन्हें क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने नाइटहुड से सम्मानित किया था। बॉथम ने इंग्लैंड के लिए 1977 से 1992 तक 102 टेस्ट खेले। इनमें उन्होंने 5,283 रन बनाए और 383 विकेट अपने नाम किए। बॉथम 1981 में उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में अहम योगदान दिया।

Check Also

राशिद की हेड ट्रैक की वजह से जीती कोलकाता नाईट राइडर्स

राशिद की हेड ट्रैक की वजह से जीती कोलकाता नाईट राइडर्स

Share this on WhatsAppswathi shekhawat    इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार शाम को कोलकाता नाइट …