संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भारतीय प्रवासी अब महज दो दिनों के अंदर अपने पासपोर्ट (Passport) का नवीनीकरण करा सकेंगे. इसके लिए नई संचालन प्रक्रिया अगस्त से शुरू होने जा रही है. ‘गल्फ न्यूज’ ने खबर दी कि दुबई में भारतीय दूतावास यूएई में रह रहे भारतीय प्रवासियों के पासपोर्ट आवेदन स्वीकार कर सकेगा. इससे पहले प्रत्येक अमीरात के अलग सत्यापन केंद्र होते थे. दुबई में महावाणिज्य दूत डॉ. अमन पुरी ने अखबार से कहा कि पासपोर्ट नवीनीकरण फॉर्म पर उसी दिन काम शुरू कर दिया जाएगा. पुरी ने कहा कि कुछ आवेदनों की प्रक्रिया में लंबा समय लग सकता है. उन्होंने कहा, ‘इनमें कुछ ज्यादा समय लग सकता है, औसत दो हफ्ते का, अगर इसमें पुलिस सत्यापन या भारत से किसी अन्य मंजूरी की जरूरत पड़ी तो.’ भारतीय दूतावास ने पिछले वर्ष यहां दो लाख से अधिक पासपोर्ट जारी किए थे, जो दुनिया भर के सभी भारतीय दूतावासों में सर्वाधिक थे.
अखबार के अनुसार, पुरी ने कहा, ‘एक अगस्त से 31 दिसंबर तक वाणिज्य दूतावास अवकाश के दिन सुबह आठ बजे से 10 बजे तक (दो घंटे के लिए) खुलेगा. हमें लगता है कि आने वाला समय और मुश्किल होगा और लोगों को हमारी जरूरत होगी.’ लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि परिस्थितियों के आधार पर मिशन को रोज खुला रखने के फैसले की समीक्षा की जा सकती है. उन्होंने कहा कि हमारे कर्मचारियों और मिशन ने हमेशा आगे बढ़कर संकट में भारतीयों की मदद की है. उन्होंने कहा, ‘चूंकि यहां भारतीयों की संख्या ज्यादा है, ऐसे में जरुरतें भी ज्यादा हैं.’
Home / News / World / भारतीयों के लिए खुशखबरी! UAE में अब दो दिनों के अंदर होगा पासपोर्ट का नवीनीकरण
Check Also
अमेरिका ने इस साल 36% ज्यादा भारतीयों को दिया वीजा !
Share this on WhatsAppराधिका अग्रवाल अमेरिकी वीजा मिलने के मामले में भारत युएस की …