Home / Sports / BEST इंडीज: 4 मिनट में पलटा मैच, 4 छक्के लगाकर बना चैम्पियन

BEST इंडीज: 4 मिनट में पलटा मैच, 4 छक्के लगाकर बना चैम्पियन

वेस्ट इंडीज ने रविवार को पांच घंटे में दो वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिए। पहले वुमन टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया। इसके बाद मैन टीम इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैम्पियन बन गई। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 155 रन बनाए। जवाब में वेस्ट इंडीज 19th ओवर तक हारते दिख रही थी, लेकिन अचानक ब्रैथवेट ने बेन स्टोक्स के लास्ट ओवर में एक के बाद एक 4 छक्के लगाकर मैच ही पलट दिया। यह सब कुछ हुआ सिर्फ 4 मिनट में।champion_1459712925

मार्लोन सैमुअल्स के धमाकेदार अर्धशतकीय (नाबाद 85 रन, 9 चौका, 2 छक्का) प्रहार के बाद आखिरी ओवर में कार्लोस ब्रैथवेट (नाबाद 34 रन, 10 गेंद, 1 चौका, 4 छक्का) के लगातार 4 छक्कों की बदौलत वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां ईडन गार्डन में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। sammy1_1459712925

यह दूसरी बार है जब वेस्टइंडीज ने टी-20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमाया है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 2012 में श्रीलंका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। बता दें कि वेस्टइंडीज ने इस साल अंडर-19 वर्ल्ड कप, महिला टी-20 वर्ल्ड कप और पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का कारनामा किया। इतना ही नहीं वेस्टइंडीज पहली टीम है जिसने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप और 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। वेस्टइंडीज की ओर से कार्लोस ब्रैथवेट और ड्वेन ब्रावो ने 3-3, सैमुअल्स बद्री ने 2 जबकि आंद्रे रसले ने 1 विकेट चटकाए।

Check Also

कैंसर सर्वाइवर ने नेशनल एथलेटिक्स में जीता सिल्वर मेडल

कैंसर सर्वाइवर ने नेशनल एथलेटिक्स में जीता सिल्वर मेडल

Share this on WhatsAppस्वाति शेखावत   मास्टर एथलीट मोरजीना बेगम को जब पांच साल पहले …