वेस्ट इंडीज ने रविवार को पांच घंटे में दो वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिए। पहले वुमन टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया। इसके बाद मैन टीम इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैम्पियन बन गई। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 155 रन बनाए। जवाब में वेस्ट इंडीज 19th ओवर तक हारते दिख रही थी, लेकिन अचानक ब्रैथवेट ने बेन स्टोक्स के लास्ट ओवर में एक के बाद एक 4 छक्के लगाकर मैच ही पलट दिया। यह सब कुछ हुआ सिर्फ 4 मिनट में।
मार्लोन सैमुअल्स के धमाकेदार अर्धशतकीय (नाबाद 85 रन, 9 चौका, 2 छक्का) प्रहार के बाद आखिरी ओवर में कार्लोस ब्रैथवेट (नाबाद 34 रन, 10 गेंद, 1 चौका, 4 छक्का) के लगातार 4 छक्कों की बदौलत वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां ईडन गार्डन में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया।
यह दूसरी बार है जब वेस्टइंडीज ने टी-20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमाया है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 2012 में श्रीलंका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। बता दें कि वेस्टइंडीज ने इस साल अंडर-19 वर्ल्ड कप, महिला टी-20 वर्ल्ड कप और पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का कारनामा किया। इतना ही नहीं वेस्टइंडीज पहली टीम है जिसने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप और 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। वेस्टइंडीज की ओर से कार्लोस ब्रैथवेट और ड्वेन ब्रावो ने 3-3, सैमुअल्स बद्री ने 2 जबकि आंद्रे रसले ने 1 विकेट चटकाए।