Breaking News
Home / News / India / बस ड्राइवर-कंडक्टर की सीट पर महिलाएं

बस ड्राइवर-कंडक्टर की सीट पर महिलाएं

तानिया शर्मा

इंदौर में महिलाओं के लिए विशेष रूप से चलाई जा रहीं पिंक (सिटी) बसों को केवल महिला ड्राइवर ही चलाएंगी साथ ही इनमें कंडक्टर भी महिलाएं ही रहेंगी।

अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) के प्रभारी संदीप सोनी ने शुक्रवार को बताया, बीआरटीएस पर पिंक सिटी बस चलाने वाली दो महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है।

इन बसों की यात्री केवल महिलाएं होंगी। इस सुविधा के अंतर्गत महिला कंडक्टर पहले से मौजूद थीं और अब हमने महिला बस चालकों को भी नियुक्त किया है।

इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) की प्रभारी संदीप सोनी ने कहा कि बीआरटीएस पर पिंक बस चलाने वाली दो महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। पिंक (सिटी) बस महिला केंद्रित है, जहां यात्री केवल महिलाएं होंगी जो इस बस सेवा का लाभ उठा सकती हैं।

2019 से लेडीज स्पेशल

इंदौर में 2019 से दो बस महिलाओं के लिए चलाई जा रही हैं. इन बसों में अब तक महिला केवल कंडक्टर की भूमिका में थीं. लेकिन अब ड्राइवर भी महिला ही दिखेंगी. महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक सिटी सर्विस देने के लिए फरवरी 2020 में शहर में अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड ने बीआरटीएस कॉरिडोर में पिंक बसें शुरू की थीं

1 महीने की ट्रेनिंग

एआईसीटीसीएल की जनसम्पर्क अधिकारी माला ठाकुर ने बताया कि इस योजना को शुरू करने के पीछे विचार ये था कि महिलाओं की इन विशेष बसों में ड्राइवर और कंडक्टर भी महिलाएं ही होंगी. लेकिन महिला ड्राइवर ना मिल पाने के कारण लंबे समय से पुरुष ड्राइवर्स ही इन बसों को चला रहे थे. अब कुछ समय पहले दो महिला बस ड्राइवर मिलीं. 1 माह की ट्रेनिंग के बाद महिला ड्राइवर ऋतु नरवाले जब परफेक्ट दिखाई दीं तब उन्हें सुबह 7 बजे पहली बार बस चलाने का मौका दिया गया. हालांकि ये महिला ड्राइवर्स सोमवार से विधिवत रूप से बस चलाना शुरू करेंगी

सीएम शिवराज ने दी बधाई

सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर ऋतु को बधाई दी. उन्होंने लिखा-शाबाश ऋतु बेटी, हमारी सरकार की यही कोशिश रहती है कि महिलाओं को अधिक से अधिक अवसर हर क्षेत्र में प्रदान किए जाएं. ताकि वे भी समाज में सम्मान के साथ रहें. ऋतु जैसी और भी बेटियां प्रगति की राह पर बढ़ें,मेरी यही कामना है

Check Also

बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में होली सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन

Share this on WhatsAppराइटर : अनुष्का शर्मा जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app