भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब

चीन के खिलाफ अंतिम मिनट में विजयी गोल दागकर भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहली बार ये खिताब जीतकर इतिहास रच दिया ! हाल ही में हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने चीन को 2 -1 से हराकर जीत दर्ज की ! गौरतलब है कि पहला गोल भारत ने किया ! भारतीय टीम को 13 वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला ! दीप ग्रेस इक्का ने इसे में बदल टीम को बढ़त दिला दी! 44 वें मिनट में चीन के लिए झोंक मेगलिंग ने बराबरी का गोल दागा!

Check Also

जयपुर में फिटनेस के लिए ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन शुरू:स्थानीय सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी, टू-व्हीलर की भी होगी जांच

राजस्थान के 83 फिटनेस सेंटर 1 अक्टूबर 2024 से बंद हो जाएंगे, क्योंकि सड़क परिवहन …