जयपुर । राजस्थान पुलिस की दूरसंचार शाखा में निरीक्षक, उपनिरीक्षक(प्रवर्तक/तकनीकी) एवं सहायक उपनिरीक्षक(तकनीकी/साइफर/फिटर) की सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि अब 5 जनवरी 2017 को रात 12 बजे तक कर दी गई है। पहले आखिरी तारीख 21 दिसंबर ही तय थी। पुलिस दूरसंचार निदेशक एवं आईजी सुनील दत्त ने बताया की दूरसंचार में निरीक्षक के 7,उपनिरीक्षक के 39 और सहायक उपनिरीक्षक के 187 पदों की सीधी भर्ती के ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
Check Also
सचिन तेंदुलकर ने रणथम्भौर में देखी बाघिन
Share this on WhatsAppतानिया शर्मा भारत रत्न सचिन तेंदुलकर बुधवार को लगातार दूसरे दिन रणथम्भौर …