जयपुर। पंचायती राज विभाग की ओर से तृतीय श्रेणा अध्यापक भर्ती 2012 के संसोधित परिणाम की उत्तर कुंजिका जनवरी को जारी की जाएगी। अभ्यर्थी इसको विभागीय वेबसाइट पर भी देख सकेंगे। प्रथम और द्वीय लेवल का परिणाम पिछले दिनों जिलेवार जारी किया गया था। विभाग का कहना है कि अंतिम मोडल उत्तर कुंजियां तकनीकी कारणों से वेबपॉर्टल पर अपलोड नहीं कराई जा सकीं थी। इसे शीघ्र अपलोड कराने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा मनोनीत परीक्षा एजेंसी को निर्देशीत कर दिया गया है। मनोनीत परीक्षा एजेंसी की ओर से मोडल उत्तर कुंजियां दो जनवरी तक वेब पॉर्टल पर उपलब्ध करा दी जाएगी ।
Check Also
सचिन तेंदुलकर ने रणथम्भौर में देखी बाघिन
Share this on WhatsAppतानिया शर्मा भारत रत्न सचिन तेंदुलकर बुधवार को लगातार दूसरे दिन रणथम्भौर …