Home / Fashion / ऐसे बनेगी पर्सनालिटी आकर्षक

ऐसे बनेगी पर्सनालिटी आकर्षक

अगर आप चाहते हैं कि सब आपकी पर्सनालिटी के कायल हो जाएं तो आपको अपनी तरफ विशेष ध्यान देना होगा। अगर आप शर्ट पहनते हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप फिटिंग की शर्ट पहनें, शर्ट खरीदने से पहले जरूर ट्राइ करें। ऐसा न हो कि शर्ट टाइट फिट हो और जब आप उसे पहनकर बैठें तो आप खुद का असहज महसूस करें। इसके अलावा अगर आप जैकेट पहनते हैं तो इसे पहनने का सही तरीका भी आपको पता होना चाहिए। जैके ट के बीच के बटन हमेशा बंद होने चाहिए और सबसे नीचे के बटन को कभी भी बंद नहीं करना चाहिए। शर्ट पहनते समय शर्ट की स्लीव्ज को फोल्ड करना भी आपको आना चाहिए, शर्ट को कफ के आकार में ही फोल्ड करना चाहिए। अगर आपने सूट पहन रखा है तो बैठते समय कोट के सारे बटन्स खोलकर बैठें। टाई को हमेशा बेल्ट के बकल से टच करते हुए बांधें। टाई न तो छोटी हो और न बड़ी हो।

Check Also

MEN’S WINTER STYLE TIPS

MEN’S WINTER STYLE TIPS

Share this on WhatsAppतानिया शर्मा That morning when it dawns on us that the weather …