ऑल इंडिया कॉम्पिटिशन तक पहुंची बियानी कॉलेज की रीना

जयपुर! बियानी गर्ल्स कॉलेज की रीना गुर्जर ने राजस्थान यूनिवर्सिटी चैस टीम में शामिल होकर भोपाल के बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में जीत का परचम लहराया ! गौरतलब है कि विजेता टीम ने  नेशनल के अंतिम चार में जगह बनाई ! नार्थ महाराष्ट्र साथ हुए वेस्ट जोन इंटरयूनिवर्सिटी के खिताबी मुकाबले में विजेता टीम ने 3-1 से जीत दर्ज की ! रीना चेन्नई में होने वाले ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में टीम के साथ हिस्सा लेगी ! रीना की इस सफलता पर कॉलेज के चेयरमैन ड़ॉ.राजीव बियानी और एकेडमिक निदेशक डॉ. संजय बियानी ने शुभकामनायें दी और उसके उज्जवल भविष्य कामना की !

Check Also

जयपुर में फिटनेस के लिए ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन शुरू:स्थानीय सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी, टू-व्हीलर की भी होगी जांच

राजस्थान के 83 फिटनेस सेंटर 1 अक्टूबर 2024 से बंद हो जाएंगे, क्योंकि सड़क परिवहन …