Home / Fashion / लेटेस्ट ट्रेंड के साथ इस विंटर को बनायें स्टाइलिश

लेटेस्ट ट्रेंड के साथ इस विंटर को बनायें स्टाइलिश

फैशनेबल और स्टाइलिश दिखना सबको भाता है।और बात अगर विंटर्स की हो रही हो तो फैशनेबले और स्टाइलिश दिखने के लिए ये सीजन सबसे बेस्ट होता है। और  इस सीजन में आप डार्क और वाइब्रेन्ट कलर कॉम्बिनेशन के साथ अलग-अलग प्रिंट और डिजाइन के वूलेन वियर्स को पहनकर स्टाइलिंग डीवा बन सकते है। तो आइये बताते है इस विंटर क्या रहेगा आपके लिए खास –

क्रॉप वूलेन टॉप है ट्रेंडी –

अगर आप वेस्टर्न वियर की शौकीन है तो आप वूलेन के क्रॉप टॉप आजमा सकती है। वूलेन क्रॉप टॉप अभी बहुत चलन  में है और मार्किट में आसानी से अवेलबल है. इसके अलावा आप ऑनलाइन भी इसे खरीद सकती है।इस टॉप को आप जीेंस,प्लाज़ो और लॉन्ग-स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती है।

कट-शोल्डर वूलेन टॉप –

अगर आप वूलेन के साथ फुल स्लीव टॉप पहनते-पहनते बोर हो गई है तो,इस बार कट शोल्डर वूलेन टॉप अपनाकर अपनेआपको अट्रैक्टिव लुक दे सकती है।  इस कट शोल्डर टॉप के साथ आप स्कार्फ और कैप कैरी कर सकती है। यकीनन ये लुक आपकी खूबसूरती को चार चाँद लगा देगा।

एनिमल प्रिंट टॉप –

इस विंटर अपनेआपको स्मार्ट लुक देने के लिए आप एनीमल प्रिंटेड वूलेन वियर अपना सकती है।इनमे लाइट ग्रे और ऑफ़ वाइट कलर की  लॉन्ग शर्ट, लॉन्ग स्लीव्स टॉप और शर्ट ,लॉन्ग लाइन प्रिंट शर्ट आपको हाई प्रोफाइल लुक देगा। इन वियर को आप लो-वेस्ट पेण्ट या जीन्स के साथ कैरी कर सकटी हैं।  इसके साथ ही आप  नी -लेंथ स्कर्ट और स्मार्ट बूट्स के साथ ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक दे सकती है।

Check Also

MEN’S WINTER STYLE TIPS

MEN’S WINTER STYLE TIPS

Share this on WhatsAppतानिया शर्मा That morning when it dawns on us that the weather …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app