Breaking News

देश के सबसे बड़े सोलर प्लांट की शुरुआत आज से

तिरुवंतपुरम। केरला के वायनाड में बाणासुर सागर बांध पर आज यानि 4 दिसंबर से फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट की शुरुआत होगी।इसके साथ ही यह देश का  सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट होगा।आपको बतादें  की इस प्लांट में 1938 सोलर पैनल लगाए गए हैं। जिससे सालभर में 7 लाख यूनिट बिजली पैदा की जा सकती है। इस पावर प्लांट को बनाने की कुल लगत 9.25 करोड़ रुपए आई हैं।

Check Also

बियानी कॉलेज में राजस्थानी संस्कृति को समर्पित डांस एल्बम का भव्य लॉन्च

जयपुर।  बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में बियानी डांस क्लब और म्यूजिक क्लब द्वारा राजस्थानी संस्कृति …