Breaking News
Home / News / India / IRCTC ने बदल दिया टिकट बुकिंग का नियम, अब करना होगा ये काम

IRCTC ने बदल दिया टिकट बुकिंग का नियम, अब करना होगा ये काम

IRCTC रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना.

IRCTC ने टिकट बुक कराने के नियमों में बदलाव किया है. ऐसे में ऑनलाइन टिकट बुक कराने में एक कंडीशन जुड़ गई है. इसका पालन करना प्रत्येक यात्री के लिए आवश्यक है. अब से ई-टिकट बुकिंग में रजिस्टर्ड कॉन्टैक्ट नंबर (IRCTC registered mobile number) में यात्री को अपना ही नंबर एंटर कराना होगा. चाहे टिकट बुकिंग किसी ने भी की हो.

कॉन्टैक्ट नंबर हो दर्ज

रेलवे का मकसद है कि जितने भी यात्री ट्रेन में सफर कर रहे हैं उनका नंबर पीआरएस सिस्टम में दर्ज होना चाहिए. कई बार ट्रेन कैंसिल (Train Cancel) होने या ट्रेन के टाइमटेबल (Railway timetable) में किसी तरह के बदलाव होने पर यात्रियों को इसकी सूचना नहीं मिलती है. इसलिए रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए ही इस सर्विस को शुरू कर रहा है. अभी तक रेलवे SMS के जरिए सभी सूचनाएं मुसाफिरों तक पहुंचाता है.

ऐसे बना सकते हैं IRCTC पर अपना अकाउंट

>> IRCTC की वेबसाइइट www.irctc.co.in पर जाएं.
>> इसके बाद रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें.
>> इसके बाद एक पेज खुलेगा, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा.
>> यहां आपको सारी जानकारियां भरनी होंगी.
>> यात्री को इसमें अपना यूजर नेम, पासवर्ड, नाम, पता, जेंडर, डेट आफ बर्थ, पेशा, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी, सिक्योरिटी प्रश्न और उसका जवाब, भाषा की जानकारी देनी होगी.
>> इसके बाद वेरिफिकेशन कोड डालकर सबमिट करें.
>> इसके बाद एक नए पेज पर डॉयलॉग बॉक्स आएगा, जहां Accept पर क्लिक करना होगा.
>> इसके बाद ये लिखा होगा कि आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है.
>> अब आपके यूजर नेम और पासवर्ड की जानकारी ईमेल पर भेज दी जाएगी. जिसके बाद आप लॉग इन कर सकते हैं.
बढ़ सकती है स्टेशन पर फीस
खबरों के मुताबिक सरकार इसी महीने (December 2020) बड़े स्टेशन से यात्रा करने पर user development fee यानी (UDF) को मंजूरी दे सकती है. कैबिनेट (cabinet) से मंजूरी मिलते ही इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा. रेल यात्रियों को टिकट पर 10 से 40 रुपये तक यूजर डेवलपमेंट फीस देनी पड़ सकती है.

IRCTC फिलहाल एयरपोर्ट पर है ये चार्ज

देश में हवाई अड्डों को डेवलप करने में आने वाले खर्च को एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों से यूजर डेवलपमेन्ट फीस के तौर पर किराए के साथ वसूला जाता है. इसी तर्ज पर भारतीय रेलवे (Indian Railways) रेल यात्रियों से ट्रेन के किराए के अलावा यूजर डेवलपमेन्ट फीस (development fees) वसूलने की तैयारी कर रही है.

Check Also

प्रत्यूष धीमान पहुंचे बियानी कॉलेज किया युवाओं के दिलों पर राज

Share this on WhatsApp  अनुष्का शर्मा ।   अजियत’ हीरिये , नैनों में डूबे से …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app