Breaking News
Home / News / राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं-12वीं के स्टूडेन्ट्स के लिए जरूरी खबर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं-12वीं के स्टूडेन्ट्स के लिए जरूरी खबर

तानिया शर्मा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली वर्ष 2023 के 10वीं-12वीं एग्जाम के ऑनलाईन आवेदन फार्म में हुई त्रुटियों को सुधारने का नि:शुल्क अवसर दिया गया है। इसके लिए स्टूडेन्ट्स 10 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी के अनुसार, संशोधन एक बार लॉक करने के पश्चात् दोबारा किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा। इस संबंध में सूचना बोर्ड की वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है।

इन 11 प्रकार की पूर्व में भरी गई ऑनलाईन सूचनाओं में संशोधन किए जा सकेंगे

  • पिता व माता के नाम (केवल स्पेलिंग)
  • लिंग (Gender)
  • माध्यम (Medium)
  • बी.पी.एल. (B.P.L.)
  • जाति श्रेणी (Cast Category )
  • पता व फोन नम्बर
  • अन्य (Other Special Code) (टोकन शुल्क वाले अभ्यर्थी को छोड़कर)
  • श्रेणी (Category )
  • पूर्व शैक्षणिक योग्यता
  • फोटो तथा हस्ताक्षर स्केनिंग
  • पात्रता प्रमाण पत्र क्रमांक / दिनांक आदि।

आवेदन पत्र में पूर्व में भरी गई इन 5 सूचनाओं में संशोधन नहीं किए जा सकेंगे

  • परीक्षार्थी के नाम एवं जन्मतिथि
  • प्रायोगिक विषय जिनमें प्रायोगिक शुल्क अपेक्षित हैं
  • अतिरिक्त विषय (Additional Subject ) नहीं जोड़ा जा सकेगा
  • वर्ग परिवर्तन की स्थिति में प्रायोगिक विषय के कारण यदि शुल्क पृथक से जमा कराने की स्थिति बनती है तो संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
  • ऐसे सभी संशोधन जिनमें अतिरिक्त शुल्क अपेक्षित हो, ऑनलाईन संशोधन नहीं किए जा सकेंगे।

सामान्य शुल्क के साथ 21 लाख से ज्यादा ने किया आवेदन

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 के 10वीं-12वीं मेन एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन करने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर थी। सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन करने की 30 सितम्बर लास्ट डेट थी और सामान्य शुल्क के साथ 21 लाख 8 हजार 243 परीक्षार्थियों ने बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया।इसमें सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 66 हजार 628 और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 28 हजार 858 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया। इसी प्रकार सेकेंडरी समकक्ष संस्कृत परीक्षा प्रवेशिका के लिए 7,127 और सीनियर सेकेंडरी समकक्ष संस्कृत परीक्षा वरिष्ठ उपाध्याय के लिए 5,630 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया।

Check Also

कांग्रेस की छठी सूची; राजस्थान में चार, तमिलनाडु में एक उम्मीदवार का एलान

Share this on WhatsAppराइटर : अनुष्का शर्मा आम चुनाव के लिए कांग्रेस की छठी सूची; …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app