दिल्ली। देश में नोटबंदी से उपजी आमजनता की परेशानियों को मरहम लगाने की तैयारी मोदी सरकार अगले आम बजट में करने जा रही है। अगले बजट में सभी को घर देने की स्कीम हाउसिंग फोर ऑल को मजबूती देने के लिए सरकार नई स्कीम ला सकती है। 50 लाख रूपए से कम कीमत के घर खरीदने वालों के लिए 6 से 7 फीसदी पर लोन की स्कीम संभव हो सकती है। वहीं बीपीएल परिवार को घर खरीदने के लिए वित्तीय मदद मुहैया करवाई जाएगी । ये रकम ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 2 से 5 लाख रूपए तक हो सकती है। सरकार का यह कदम सभी को घऱ मुहैया कराने के लिए वादों को पूरा करने के साथ सुस्त पड़े रियलटी सेक्टर में तेजी लाने के लिए लिए होगी ।
