जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में अब माइग्रेशन सर्टिफिकेट 2 मिनट या उससे भी कम समय में मिल जाएगा। कुलपति जे.पी.सिंघल ने 26 दिसंबर को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में यह डिजिटल सेवा शुरू की। शुरूआत में 2013 से 2016 के सर्टिफिकेट मिलेंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ.बी.एल. गुप्ता ने बताया कि यह डिजिटल सेवा का वर्जन 1 कहलाएगा। इसके बाद अगले वर्जन आएंगे जिसमें अन्य सभी वर्षों के माइग्रेशन भी इसी प्रारूप में दिए जाएंगे। इसके बाद अन्य सेवाएं इसी प्रक्रिया के तहत शुरू होंगी। जल्द ही इस सेवा को ई-मित्र से जोड़ दिया जाएगा ताकि शुल्क रसीद का नंबर और विद्यार्थी के एनरोलमेंट नंबर प्रविष्ट करते ही तत्काल माइग्रेशन का प्रिंट निकल आएगा।
Check Also
मोदी @ 20: ड्रीम्स मीटिंग डिलीवरी’ किताब का हुआ विमोचन
Share this on WhatsAppप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 20 सालों तक के कामकाज पर आधारित किताब …