Sunday , December 3 2023
Home / News / India / सेना में जाने का हर युवा का सपना अब साकार हो सकता है।
सेना में जाने का हर युवा का सपना अब हो सकता है साकार
सेना में जाने का हर युवा का सपना अब हो सकता है साकार

सेना में जाने का हर युवा का सपना अब साकार हो सकता है।

भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारीयों के अनुसार अब आम नागरिकों को भी सेना में शामिल किया जा सकता है।युवाओं को यह मौका तीन साल के लिए मिलेगा। अगर इस प्रस्ताव को उच्च अधिकारीयों की तरफ से हरी झंडी मिलती है तो सेना के लॉजिस्टिक्स एवं फ्रंट लाइन इनफार्मेशन जैसे क्षेत्रों में अधिकारीयों एवं अन्य रैंकों में आम युवा अपनी सेवा दे सकेंगे। इसके साथ ही सेना अर्धसैनिक बलों एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को भी सात साल तक सेवाएं देने का मौका प्रदान कर सकती है।  सेना के प्रवक्ता अमन आनंद के अनुसार यह एक स्वेच्छिक समझौता होगा

Check Also

केंद्र का दावा- आधार दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल ID

केंद्र का दावा- आधार दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल ID

Share this on WhatsAppभारत सरकार ने ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्‍वेस्‍टर्स सर्विस की रिपोर्ट को …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app