Breaking News
Home / Health / कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को यूं समझें

कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को यूं समझें

कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम कोविन 2.0 में आपके घरों के नजदीक भी टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है. इन केंद्रों पर बिना पूर्व पंजीकरण करवाएं भी जाकर सीधे टीकाकरण करवाया जा सकता है.साथ में फोटो युक्त पहचान पत्र ले जाना आवश्यक होगा. वही 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग वालों को अपने साथ अन्य बीमारी का प्रमाण पत्र ले जाना आवश्यक होगा.जो डॉक्टर की ओर से प्रमाणित होगा इस चरण में घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी लिया जा सकता है.इसमें पहचान पत्र स्वयं को अपलोड करना होगा.

तीसरे चरण के टीकाकरण की जाने योग्य अन्य बातें

  • 1 जनवरी 2021 को 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक
  • 1 जनवरी 2021 को 45 से 59 वर्ष आयु के ऐसे नागरिक जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं सूची के अनुसार इन्हें पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर का प्रमाण पत्र दिखाना होगा.
  • निजी अस्पताल में भी सुविधा (यहां ₹100 सर्विस चार्ज डेड सो रुपए वैक्सिंग के शुल्क सहित ₹250 में टीका लगाया जा सकता है)

ऑनलाइन पंजीकरण इस तरह

  • Covin पोर्टल के माध्यम से नागरिकों के लिए उपलब्ध
  • अन्य आईडी प्लेटफार्म जैसे आरोग्य सेतु पर भी ऑनलाइन पंजीकरण घर बैठे कर सकते हैं.पंजीकरण के समय खाली स्लॉट्स की उपलब्धता तिथि व समय के साथ सूची नजर आएगी.अपनी सुविधानुसार स्लॉट्स अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.
  • सामान्य जानकारी व फोटो युक्त पहचान पत्र को पंजीकरण के समय अपलोड किया जाएगा.
  • ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर और अपॉइंटमेंट लेकर जाने पर साथ में वही पहचान पत्र लेकर जाए जिसे अपलोड किया था.

Check Also

“रक्त विकार” पर जागरूकता वार्ता का हुआ आयोजन

Share this on WhatsAppजयपुर विद्याधर नगर स्थित बियानी नर्सिंग कॉलेज एवं महावीर कैंसर हॉस्पिटल के …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app