Breaking News
Home / biyani times / कल्पना चावला स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन, स्टूडेंट्स ने जाना सही कॅरियर ऑप्शन

कल्पना चावला स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन, स्टूडेंट्स ने जाना सही कॅरियर ऑप्शन

बियानी गु्रप ऑफ कॉजेलेज में बुधवार को कल्पना चावला स्कॉलरशिप परी़क्षा और करियर कांउसिल सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 12वीं की छात्र – छात्राओं और अभिभावकों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना के साथ की गई जिसके बाद कॉलेज के डायरेक्टर डॉ संजय बियानी ने विद्यार्थीयों को सही करियर चुनने के तरीेके बताते हुए कहा कि हमें उसी विषय में आगे बढ़ना चाहिए जिसमें हमें रूचि हो इसी के साथ ही उन्होंने  वहां मौजूद अभिभावकोें को अच्छे पेरेंटिग के गुुर भी सिखाएं।

इसी के साथ सभी विभागाध्यक्षों ने छात्राओं को अलग-अलग विषयों जैसे साइंस, जर्नलिज्म, कॉमर्स, आर्टस, आई.टी. और नर्सिंग के बारे में जानकारी दी। छात्राओं ने अपने पसंदीदा विषयों से सम्बन्धित प्रश्न भी पूछे।  कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. नेहा पांडे ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि 15 जून को स्कॉलरशिप एज्गाम के दूसरे चरण का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक छात्र-छात्राएं परीक्षा में भाग लेकर स्कॉरशिप के साथ-साथ कॅरियर गाइडेंस का भी लाभ ले सकती हैं।

Check Also

कांग्रेस की छठी सूची; राजस्थान में चार, तमिलनाडु में एक उम्मीदवार का एलान

Share this on WhatsAppराइटर : अनुष्का शर्मा आम चुनाव के लिए कांग्रेस की छठी सूची; …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app