Breaking News
Home / More / भरतपुर में पहली मदर मिल्क बैंकिग सुविधा का शुभारंभ

भरतपुर में पहली मदर मिल्क बैंकिग सुविधा का शुभारंभ

भरतपुर के राजकीय जिला जनाना अस्पताल में गुरूवार से कम्युनिटी मदर मिल्क बैंकिग सुविधा की शुरूआत होने जा रही है। सामुदायिक मदर मिल्क बैंकिग सुविधा शुरू होने से जिले का कोई भी नवजात अब मां के दूध के दूध की कमी महसुस नहीं करेगा। राजकीय क्षैत्र में देश का यह पहला मदर मिल्क बैंक होगा जहां समाज के किसी भी वर्ग के जरूरतमंद प्रत्येक नवजात को स्वस्थ रखने के लिए मदर मिल्क निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।इस सुविधा के शुभारंभ से जिले में किसी भी नवजात को फॉर्मूला दूध,गाय,बकरी या अन्य किसी भी प्रकार का दूध पिलाने की मजबूरी दूर हो जाएगी।

Check Also

चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को मिलेगा भारत रत्न

Share this on WhatsAppकेंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व पीएम नरसिम्हा राव …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app