रिजर्व बैंक में 6000 करोड़ रूपए आने के बाद शनिवार और रविवार को जयपुर के अलावा बीकानेर, कोटा,जोधपुर, उदयपुर अलवर समेत अजमेर की प्रमुख ब्रांचों में रूपए पहुंचा दिए गए । ये रूपए बैंकों को सप्लाई कर दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश के 50 फीसदी से ज्यादा एटीएम में 500 और 2000 रूपए रखने की कैसेट को बदल दिया गया है। जिससे इस सप्ताह करीब 500 एटीएम से पैसा निकालने की सुविधा प्रदेश में मिल पाएगी । साथ ही बैंकों से छोटे के बजाए बड़े नोट मिलना शुरू हो जाएंगे। अभी तक करीब 50 एटीएम में पैसा निकालने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। मैसूर से बुधवार को जयपुर में रिजर्व बैंक को नोटों की सप्लाई हो जाएगी । जिसके बाद से नोटों की तंगी बैंकों में खत्म हो जाएगी और लोगों को भी बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी है।
Check Also
उदयपुर के मानस का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में हुआ दर्ज
Share this on WhatsAppमानस ने 41 मिनट 24 सेकंड में गणित के 150 questions को …