Breaking News

जीवन बीमा प्रिमियम भरने की तिथि बढ़ाई

नई दिल्ली।  बीमा नियामक इरडा ने जीवन बीमा कंपनियों को अपने ग्राहकों को प्रिमियम भरने के समय में 30 दिन का अतिरिक्त समय देने के निर्देश दिए हैं। यह सुविधा उन बीमा धारकों को मिलेगी जिनकी प्रिमियम भरने की तारीख 8 नवंबर से लेकर 31 दिसंबर के बीच थी। नोटबंदी के बाद नकदी की कमी से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कैश की कमी के चलते बैंकों और एटीएम पर लंबी कतारें बनी हुई है। जिसकी वजह से लोगों के कई कामों में देरी हो रही है। साथ ही बैंकों से पुराने नोटों का काउंटर एक्सचेंज भी बंद हो गया है। ऐसे में लोगों को अपने लोन और प्रिमियम किस्त भरने में भी दिक्कतें आ रही थी इसी को देखते हुए जीवन बीमा काउंसिल ने लोगों को 30 दिन का अतिरिक्त समय (ग्रेस पिरियड) देने की मांग की थी ।

Check Also

PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार NDA को मिली बहुमत, 62 साल बाद मोदी के नेतृत्व में बना नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना संपन्न हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व …