Breaking News
Home / biyani times / बी.एल चावला का हुआ निधन

बी.एल चावला का हुआ निधन

अनुष्का शर्मा

जयपुर। कल्पना चावला के पिताजी बी.एल चावला अब इस दुनिया में नहीं नहीं रहे। उनका निधन सुबह दिनांक 3 अक्टुबर को हुआ। बी.एल चावला ने करनाल स्थित अपने निवास पर अंतिम श्वास ली। बी. एल- चावला अपने पीछे पत्नी ,दो बेटियां व एक बेटे को छोड़ गए।

बियानी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के संयुक्त तत्वावधान में बी.एल चावला हर साल एक ऐसे प्रोग्राम के आयोजन का भी हिस्सा रहे जिसमें बालिकाओं को बाहरवी के बाद उच्च अंक प्राप्त करने के बाद स्कॉलरशिप और मेडल से सम्मानित किया जाता रहा है। यह परंपरा एक दो साल नहीं बल्कि् पिछले 18 सालों से बी.एल चावला द्वारा निभाई जा रही है। अत्यंत दुख है कि आगे भी यह आयोजन उनकी स्मृति में करवाते रहेंगे। लेकिन बी.एल चावला इस आयोजन का प्रत्यक्ष रूप से हिस्सा नहीं बन पाएंगेे।

हर बच्चे में अपनी कल्पना  को देखा

वे एक ऐसी शख्सियत के रूप में जाने जाते हैं जिन्होंने अपनी बेटी कल्पना चावला के सपनों की उड़ानों को कभी रुकने नहीं दिया। बचपन से ही कल्पना के द्वारा देखे गए हर सपने को जितनी शिददत से उन्होनें चाहा उसी उत्साह से उन सपनो को हकीकत बनाने में कसर नहीं छोडी और उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए ही प्रेरित किया । जिसका यह सिला मिला की कल्पना चावला ने दुनिया में यह कर दिखाया जो हजारों बच्चियां सिर्फ अपने सपने में ही सोचती रह जाती हैं।

प्रोसेसर बीएल चावला एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं जो कि बेटी के जाने के बाद भी टूटने की बजाय हर बच्चे में अपनी कल्पना को देखते और इस बात की सभी की प्रेरणा देते कि उन्ही की तरह सभी माता पिता अपने बच्चें को आगे बढने के लिए प्रेरित करें साथ ही वे सदैव कल्पना के किस्से, कहानियां व प्रेरणादायक संदेश सभी विद्यार्थियों को देते थे।

Check Also

राजस्थान में किडनी-लिवर तस्करी का रैकेट:NOC देने वाली कमेटी की 8 महीने से मीटिंग नहीं, फिर भी हॉस्पिटल में हो रहे थे ट्रांसप्लांट

Share this on WhatsAppराजस्थान के हॉस्पिटल में लिवर का सफल प्रत्यारोपण (सक्सेसफुल ट्रांसप्लांट) ….डॉक्टरों की …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app