Breaking News
Home / Uncategorized / आरएएस-2018 भर्ती के ज़रिये भरे जायेंगे 980 पद

आरएएस-2018 भर्ती के ज़रिये भरे जायेंगे 980 पद

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस-2018 के ज़रिये 980 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसकी प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी. जिसमे राज्य सेवा के 405 और अधिनस्त सेवाओं के 575 पदों पर आवेदन किये जा सकते है. आयोग 2017 और 2018 को मिलकर आरएएस 2018 के नाम से भर्ती निकाली गयी है. इस परीक्षा के लिए 11 मई तक आवेदन किये जा सकते है. इसके बाद 12 से आवेदन पत्रों में संशोधन शुरू होंगे जो 18 मई तक किये जा सकेंगे. इसके तहत अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2019 तक न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40वर्ष होनी चाहिए.

राज्य सेवा के अधीन 405 पदों में- प्रशासनिक सेवा के 75, पुलिस सेवा के 34, लेखा सेवा के 104 राज्य बीमा के 11, उद्योग सेवा के 15, वन्यिजिक कर सेवा में 1, सहकारी सेवा में 13, कारागार सेवा में २, नियोजन सेवा में 3, खाद्य एवं नागरिक रसद में 1, महिला एवं बाल विकास सेवा में 77 ग्रामीण विकास सेवा 45, महिला विकास सेवा के 2, अल्पसंख्यक मामलात सेवा असिस्टेंट डायरेक्टर के 2, आबकारी जेनरल ब्रांच सेवा के 12 और आबकारी प्रीवेंटीव सेवा के 8 पदों पर भर्ती की जाएगी.

अधीनस्थ सेवा में 575 पदों में- उद्योग अधीनस्थ सेवा के 5, तहसीलदर सेवा के 12६, नियोजन अधीनस्थ सेवा के 14, देवस्थान अधिनस्त सेवा के 7, आबकारी अधीनस्थ सेवा के 25, वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा के 110, खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा के 35, सहकारिता अधीनस्थ सेवा के 7, श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा के 14, अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा डिस्ट्रिक्ट माइनॉरिटी वेलफेयर ऑफिसर के 16 एवं अल्पसंख्यक मामलात सेवा प्रोग्राम ऑफिसर के 33 पदों पर भर्ती की जाएगी.

Check Also

सिर्फ घरेलू उपयोग के लिए मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेण्डर ! बतौर नोडल एजेंसी खाद्य विभाग ने योजना की जारी की एक्शन प्लान,

Share this on WhatsApp जयपुर प्रदेश में नया साल उज्जवला और बीपीएल गैस कनेक्शनधारियों के …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app