वाशिंगटन । स्पेसएक्स ने मंगल ग्रह पर बस्ती बनाने व यात्रियों को ले जाने के लिए किफायती योजना पेश की है । दस लाख लोगो के रहने योग्य कॉलोनी में हर चीज़ उपलब्ध होगी । हालांकि,इस योजना को स्वरूप देने में 100 साल लगेगे । कम्पनी ने बताया कि मेगा शटल से ग्रह पर जाने में 80 दिन लगेंगे । शटल से एक बार में 100 यात्री जा सकेंगे । पृथ्वी से मंगल की दूरी 22.5 करोड़ किमी है । एक व्यक्ति के मंगल पर जाने का खर्च भी 1.34 करोड़ रुपए से ज्यादा नही होगा । कंपनी 2024 में पहला मानव मिशन भेजेगी । इस से पहले कार्गो मिशन 2018 में रवाना हो सकता है
Check Also
Russia-Ukraine War: यूक्रेन से भारतीयों की वापसी के मुद्दे पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल मीटिंग
Share this on WhatsAppरुस और यूक्रेन के बीच युद्ध जितना लंबा खिंच रहा है, भारतीय …