बीजिंग। चीन दुनिया में सबसे ऊंचाई पर क्लाउड कंप्यूटिंग डेटा केंद्र का निर्माण कर रहा है। चीन यह डेटा केंद्र तिब्बत में स्थापित करने का जा रहा है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार यह डेटा केंद्र तिब्बती क्षेत्रीय राजधानी शहर ल्हासा में उच्च प्रौद्योगिकी वाले क्षेत्र में 3,656 मीटर की ऊंचाई पर है। यह दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित डेटा केंद्र होगा। इस परियोजना पर चीन करीब 11.8 अरब युआन या 1.80 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है। ल्हासा स्थित निंग्सुआन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने कहा कि इस डेटा केंद्र के जरिये कई तरह की सेवाएं मसलन वीडियो रेंडरिंग,ऑटोनमस ड्राइविंग, डिस्टैंस लर्निंग डेटा बैकअप उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
Tags China Data Server
Check Also
INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …