Home / News / India / लॉकडाउन में रामायण और गीता पर बनाई वेबसीरीज़

लॉकडाउन में रामायण और गीता पर बनाई वेबसीरीज़

लॉकडाउन में सीखने और सीखाने का दौर चल रहा है. एजुकेशन फील्ड से जुड़े होने के नाते जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि इस वक्त में बच्चों के लिए क्या इनोवेटिव कर सकते हैं. बियानी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ने रामायण और गीता पर वेबसीरीज़ तैयार की है. इसमें पारम्परिक मूल्यों को आधुनिक जरूरतों से जोड़ते हुए मैनेजमेंट सिखाने का प्रयास किया गया है. डॉ. बियानी का इस बारे में कहना है कि उनके लिए सबसे बड़ा आत्मसंतोष यह है कि वह लॉकडाउन के फ्री टाइम को वह लोगों के लिए लर्निंग और क्रिएटिव बना पाए. डॉ बियानी ब्लॉग और वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल और फेसबुक से लोगों तक पहुंचा रहें हैं. इसी के साथ बियानी ग्रुप कॉलेजेज की फैकल्टी भी स्टूडेंट्स के साथ ऑनलाइन जुडी हुई है.

Check Also

Women's Day Special: मिलिए देश की होनहार बेटियों से, जो बनी देश का अभिमान

Women’s Day Special: मिलिए देश की होनहार बेटियों से, जो बनी देश का अभिमान

Share this on WhatsApp8 मार्च को हर साल महिलाओं के सम्मान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app