Breaking News
Home / Creativity / Birthdays / जन्मदिन विशेष : छम्मा छम्मा गर्ल कैसे बनी लाखो दिल की धड़कन

जन्मदिन विशेष : छम्मा छम्मा गर्ल कैसे बनी लाखो दिल की धड़कन

बॉलीवुड की अदाकारा उर्मिला मांतोडकर ने कई फिल्मो में काम किया आज वह अपना 49वा जन्मदिन मना रही हैं। आइये जानते हैं अभिनेत्री से जुड़ी कुछ खास बाते –

90 की मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी । 1995वे में आई फिल्म `रंगीला ‘ से कामयाबी मिली ये फिल्म 90के परदे पर काफी हिट रही। उर्मिला मांतोडकर का जन्म 4 फरवरी 1974 को मुंबई में हुआ था । उर्मिला मातोंडकर एक मराठी हिंदू परिवार से हैं। उनके पिता, शिविंदर सिंह, एक लेक्चरर हैं, और माँ, रुखसाना सुल्ताना, एक गृहिणी हैं। उर्मिला ने अपने करियर की शुरुआत महज 6 साल की उम्र में फिल्म कलियुग से बतौर एक बाल कलाकार के रूप में की थी । उर्मिला का फेमस सॉन्ग छम्मा छम्मा में जो काफी प्रसिद्ध हुआ था इस गाने में उर्मिला ने 15 किलो के गहने पहने थे।

प्रमुख फिल्मे- एक धुन बनारस की ,मैंने गाँधी को नहीं मारा ,त्रिशा चौधरी ,एक हसीना थी ,पिंजर ,भूत ,तहज़ीब , दीवानगी,सरगम ,ओम जय जगदीश ,प्यार तूने क्या किया ,जंगल ,अनु मल्होत्रा ,कुंवारा ,दीवाने ,सपना ,मस्त , जानम समझा करो ,चाँदनी ,खूबसूरत ,हम तुम पे मरते हैं ,राधिका ,दिल्लगी ,छोटा चेतन,सत्या ,विद्या ,कुदरत ,अफ़लातून,पूजा,दौड़ ,जुदाई ,मेरे सपनों की रानी ,सपना ,शिकार ,रंगीला , मनी मनी ,कानून ,तेजस्वनी, आ गले लग जा , श्रीमान आशिक , नरसिम्हा मीनू सिंह डकैत , शान्ता सुर संगम,मासूम ये सभी फिल्मे हिट देकर लोगो के दिल में जगह बनाई ।

वैवाहिक जीवन – उर्मिला और मोहसिन की पहली मुलाकात 2014 में मनीष मल्होत्रा की भतीजी रिद्धि मल्होत्रा की शादी में हुई थी। और यह वहां था कि मोहसिन को उर्मिला से पहली नजर का प्यार हो गया था। उर्मिला और मीर ने 3 मार्च 2016 को उर्मिला के आवास पर ही एक निजी समारोह में शादी कर ली थी। उर्मिला मांतोडकर ने हिंदी फिल्मो के अलावा भारत की लगभग सारी भाषाओ की फिल्मो में काम किया। उर्मिला अपनी ख़ूबसूरती और कातिल अदा के लिए आज भी लोगो के दिलो की धड़कन हैं।

 

स्वाति शेखावत

Check Also

मेट्रो में गंदगी देख नाराज हुए बालमुकुंद आचार्य:बड़े चौपड़ स्टेशन पर शौचलय नहीं होने से व्यापारियों ने विधायक को घेरा

Share this on WhatsAppजयपुर हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने शुक्रवार को शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app