Breaking News
Home / News / 2018 में सूर्य पर भेजेंगे स्पेसक्राफ्ट: नासा

2018 में सूर्य पर भेजेंगे स्पेसक्राफ्ट: नासा

अमरीका स्पेस एजेंसी नासा इस साल 60 साल पूरे कर लेगी। इसकी स्थापना 29 जुलाई, 1958 को की गई थी। 60 वें वर्ष में प्रवेश और 2018 के आगमन पर नासा ने अपना न्यू ईयर रिजाल्यूशन जारी किया है। नए साल में नासा ने नया टारगेट लेते हुए इस बार सूर्य पर स्पेसक्राफ्ट भेजने का मिशन तय किया है।
नासा के अनुसार, मिशन में स्पेसक्राफ्ट शुक्र और बुध के गुरूत्वाकर्षण का इस्तेमाल करेगा और धीरे-धीरे सूर्य के ऑर्बिट के नजदीक पंहुचेगा। इस दौरान स्पेसक्राफ्ट और सूर्य के वातावरण में 6.2 मिलियन (62 लाख) किलोमीटर दूरी होगी। बता दें कि आज तक कोई भी स्पेसक्राफ्ट सूर्य के इतनी नजदीक नही पंहुचा है। इस मिशन में सूर्य के खतरनाक गर्म क्षेत्र और विकिरण की जांच की जाएगी। वहीं जून 2018 मं नासा इनसाइट लैंडर के जरिए मंगल ग्रह पर मौजूदा रोबोटिक फ्लीट में इजाफा करेगा।

Check Also

प्रत्यूष धीमान पहुंचे बियानी कॉलेज किया युवाओं के दिलों पर राज

Share this on WhatsApp  अनुष्का शर्मा ।   अजियत’ हीरिये , नैनों में डूबे से …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app