Breaking News
Home / News / India / 2020 तक बड़ी कंपनियां पहुंचाएगी हर घर दूध

2020 तक बड़ी कंपनियां पहुंचाएगी हर घर दूध

नई दिल्ली। अगले तीन सालों में कॉरपोरेट कंपनियां को-ओपरेटिव कंपनियों और असंगठित दुधियों के कारोबार में बड़ा निवेश करगी । फिलहाल असंगठित क्षेत्र के छोटे दुध वालों के जरिए करीब 70 फीसदी दूध घरों तक पहुंचता है। डेयरी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 2020 तक दूध उत्पादन का काम बड़ी संख्या में कॉरपोरेट कंपनियां करेगी और लोगों के घरों तक दूध पहुंचाएगी। वहीं करीब 20 फीसदी दूध असंगठित और पारंपरिक दूधिया कारोबारियों के जरिए घरों तक पहुंचेगा। अभी यह आंकड़ा 70 फीसदी के करीब है। ऐसे में 50 फीसदी दूध कॉरपोरेट कंपनियों के जरिए आएगा। इसके अलावा 30 फीसदी दूध अमूल और सरस जैसी को-ओपरेटिव कंपनियां उपभोक्ताओं तक दूध पहुंचाएगी। बहरहाल 5,26,403.6 करोड़ का दूध बाजार है। वहीं 2020 तक 45 प्रतिशत से ज्यादा इजाफा दूध उत्पादन में 2020 तक होने का अनुमान है। डेयरी इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 2020 तक देश में दूध का बाजार 10 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगा।

Check Also

बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में होली सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन

Share this on WhatsAppराइटर : अनुष्का शर्मा जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app