नई दिल्ली। नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल यानि नैक अगले साल से यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की रैंकिंग करने के साथ-साथ उनके कोर्सेस की अलग रैंकिंग भी करेगी। इसका उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई करने के लिए संस्थान और कोर्स का चयन करने में उसकी सहायता करना है। रैंकिंग के लिए गाइडलाइन तैयार की जा चुकी है। यह रैंकिंग कॉमर्स के कोर्सेस के लिए है, जिसे इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन (आईसीए) नैक के साथ मिलकर करेगा। इसके बाद नैक की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा। आईसीए के अनुसार अभी तक नैक सिर्फ कॉलेजों और यूनिवर्सिटी की रैंकिंग करती थी।
Check Also
उदयपुर के मानस का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में हुआ दर्ज
Share this on WhatsAppमानस ने 41 मिनट 24 सेकंड में गणित के 150 questions को …