Breaking News
Home / News / India / राजनाथ सिंह ने दशहरा पर की ‘शस्त्र पूजा’

राजनाथ सिंह ने दशहरा पर की ‘शस्त्र पूजा’

तानिया शर्मा

भारत में दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजा होती है। इसी क्रम में हर वर्ष की तरह भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार की सुबह उत्तराखंड के चमोली के औली सैन्य स्टेशन में ‘शस्त्र पूजा’ की। इस दौरान उन्होंने सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे की उपस्थिति में हथियारों का अनुष्ठान किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां ‘पूजा’ या हथियारों की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा, “हमें विश्वास है कि हमारा देश हमारे सशस्त्र बलों के हाथों में सुरक्षित है। हमारे सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के जवान हमारे देश का गौरव हैं।

राजनाथ सिंह का ‘शस्त्र पूजा’ का वीडियो आया सामने

जिसमें राजनाथ सिंह शस्त्र की पूजा कर रहे हैं। वहीं, उनके बगल में पुजारी की तरफ से मंत्र पढ़ा जा रहा है। जबकि बगल में सशस्त्र बल के जवान भी खड़े हैं। इससे पहले रक्षा मंत्री सोमवार को जोधपुर में थे। जहां रक्षा क्षेत्र में सरकार के आत्मानबीर भारत अभियान के विस्तार के लिए राजस्थान के जोधपुर में वायु सेना को भारत में बने हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों के पहले बैच को सौंपा गया था।

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में बने हल्के लड़ाकू विमान वायु सेना के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। स्वतंत्रता के बाद से ही भारतीय वायुसेना विदेशी हेलीकॉप्टरों पर निर्भर थी। ऐसे में इस निर्भरता को कम करने की सख्त जरूरत 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान महसूस की गई थी। आपको बता दें कि इस बार दशहरा रक्षा मंत्री चीन बॉर्डर पर सेना के जवानों के साथ मना रहे हैं। वह एक विशेष विमान से मंगलवार को देहरादून पहुंचे हैं। रक्षा मंत्री सेना के जवानों के साथ बड़ा खाना में भी शामिल होंगे। इसके अलावा वह बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना भी करेंगे।

Check Also

प्रत्यूष धीमान पहुंचे बियानी कॉलेज किया युवाओं के दिलों पर राज

Share this on WhatsApp  अनुष्का शर्मा ।   अजियत’ हीरिये , नैनों में डूबे से …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app