अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 2017 में होने वाली मुख्य परिक्षाओं के लिए विस्तृत समय सारणी बोर्ड की ओर से तैयार कर ली गई है। अगले कुछ दिनों में इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा । बोर्ड की इन परिक्षाओं में राज्यभर से करीब 20 लाख विद्यार्थी सम्मिलित होंगे । बोर्ड परंपरा के मुताबिक इस बार भी ये परिक्षाएं गुरूवार से ही शुरू होंगी । सीनियर सैंकडरी और वरिष्ठ उपाध्याय की परिक्षाएं 2 मार्च से और सैंकडरी और प्रवेशिका परिक्षाएं 9 मार्च से शुरू होगी जो करीब एक महिने तक चलेगी । प्रदेश में करीब साढ़े पांच हजार परीक्षा केन्द्र बनाए जा रहे हैं।
Check Also
उदयपुर के मानस का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में हुआ दर्ज
Share this on WhatsAppमानस ने 41 मिनट 24 सेकंड में गणित के 150 questions को …