Breaking News
Home / News / India / पोर्टल पर शिकायत कर सकेंगे रेलवे कर्मचारी

पोर्टल पर शिकायत कर सकेंगे रेलवे कर्मचारी

नई दिल्ली, भारतीय रेलवे अब व्हिसलब्लोअर वेबसाइट लॉन्च की है। गौरतलब है कि रेलवे के 13 लाख कर्मचारी अब बिना अपनी पहचान उजागर कर सुरक्षा ऑपरेशंस और खतरे संबंधी अतिरिक्त खामियों की सूचना दे सकेंगे। कर्मचारियों द्वारा दी गई इन सूचना और शिकायतों पर त्वरित रूप से अमल किया जाएगा। इस तरह लापरवाही की वजह से होने वाले हादसे रोके जा सकेंगे। सूचना पर किसी भी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।

Check Also

प्रत्यूष धीमान पहुंचे बियानी कॉलेज किया युवाओं के दिलों पर राज

Share this on WhatsApp  अनुष्का शर्मा ।   अजियत’ हीरिये , नैनों में डूबे से …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app