स्टार कास्ट ने की शिरकत ।
जयपुर, 5 जनवरी। विद्याधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज में शुक्रवार को फिल्म “कबड्डी“ के स्टार कास्ट डायना खान, रजा मुराद, उर्मिला शर्मा और प्रोड्यूसर हरिओम शर्मा व डायरेक्टर एसपी निम्बावत ने शिरकत की।
इन्होनें कॉलेज की छात्राओं के साथ मूवी की शूटिंग के अनुभवों को शेयर किया। छात्राओं ने भी पूरे जोश और उत्साह के साथ स्टार कास्ट के साथ ठुमके लगाए। डायना खान ने कॉलेज कैम्पस की सराहना करते हुए कॉलेज मैनेजमेंट को कॉलेज के सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि उसी कॅरियर का चुनाव करें, जिसमें आपकी रूचि हो। क्योंकि जिस काम में हमारी रूचि होती है, उसमें हम अपना 100 प्रतिशत देते हैं। प्रोड्यूसर हरिओम शर्मा ने बतायां कि फिल्म के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या परीक्षण रोकने, परिवार व समाज में लडकियों के प्रति जन्म से ही किए जाने वाले भेदभाव की बुराई को मिटाने का संदेश दिया गया है। साथ ही यह फिल्म लडकियों में खेल भावना विकसित कर उन्हें हर क्षेत्र में समान अवसर दिए जाने का संदेश देती है।
कॉलेज के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ने फिल्म के सुपरहिट होने की शुभकामनाएं जाहिर की।
Check Also
सचिन तेंदुलकर ने रणथम्भौर में देखी बाघिन
Share this on WhatsAppतानिया शर्मा भारत रत्न सचिन तेंदुलकर बुधवार को लगातार दूसरे दिन रणथम्भौर …