Breaking News
Home / More /  गुलाबी नगरी का ट्रैफिक सिस्टम बनेगा स्मार्ट

 गुलाबी नगरी का ट्रैफिक सिस्टम बनेगा स्मार्ट

जयपुर। राजधानी जयपुर में स्मार्ट सुविधाओं की शुरूआत के बाद अब शहर के ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को भी स्मार्ट बनाया जाएगा। इसके तहत शहर के व्यस्ततम रूट ऐसे सर्विलांस कैमरों की जद में आ जाएंगे जो एक साथ तीन तरह से काम करेंगे। एक चौराहे पर लगा सेंसर युक्त कैमरा दूसरे चौराहे पर लगे सेंसर युक्त कैमरे से कनेक्ट रहेगा। इससे एक जगह से गुजरने वाले वाहनों की जानकारी दूसरी जगह लगे कैमरे के पास पहुंचती रहेगी। इससे यातानियमों को दरकिनार करने और नियम तोड़ने वाले वाहन चालक तत्काल चिन्हित हो सकेंगे। अत्याधुनिक तकनीक के अपनाए जाने से ट्रैफिक सिस्टम  सुगम और दुर्घटना रहित हो पाएगा। यह सिस्टम काफी महंगा होने की वजह से शुरूआती दौर में जेडीए कुछ रूट चिन्हित करेगा,जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी। ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को दुरस्त किया जा रहा है जिसके तहत महत्वपूर्ण रूट पर पर ऐसे कैमरे लगाए जा रहे हैं। शहर में 350 सर्विलांस कैमरे लगाए गए है।

Check Also

कांग्रेस की छठी सूची; राजस्थान में चार, तमिलनाडु में एक उम्मीदवार का एलान

Share this on WhatsAppराइटर : अनुष्का शर्मा आम चुनाव के लिए कांग्रेस की छठी सूची; …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app