Sunday , December 3 2023
Home / More / सीएम ने की घोषणा,अब कॉलेज व्याख्याताओं के बदलेंगे पदनाम

सीएम ने की घोषणा,अब कॉलेज व्याख्याताओं के बदलेंगे पदनाम

जयपुर। प्रदेश में विश्वविद्यालय शिक्षकों की तर्ज पर अब कॉलेज शिक्षकों का पदनाम भी व्याख्याता की जगह सहायक प्रोफेसर,एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर होगा। राज्य में कॉलेज शिक्षकों के संगठन राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) के 55 वें प्रांतीय अधिवेशन में बुधवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ये ऐलान किया । राजधानी के राजस्थान विश्वविद्यालय के कन्वोकेशन सेंटर में आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में शिक्षक शरीक हुए। गौरतलब है कि यूजीसी के 2010 के निर्देशों को लेकर कई राज्यों में कॉलेज शिक्षकों का पदनाम बदला जा चुका है। लेकिन राजस्थान में यह तकनीकी कारणों से अटका हुआ था। समारोह में मुख्यमंत्री वसुधरा राजे के साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी भी मौजूद थीं। इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से 1 लाख नौकरियां दी जा चुकी हैं। वहीं कार्यक्रम में भारतीय परिवार व्यवस्था की श्रेष्ठता पर आधारित स्मारिका वसुधैव कुटुंबकम और शैक्षिक मंथन के कर्तव्य बोध विशेषांक का विमोचन किया ।

 

Check Also

केंद्र का दावा- आधार दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल ID

केंद्र का दावा- आधार दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल ID

Share this on WhatsAppभारत सरकार ने ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्‍वेस्‍टर्स सर्विस की रिपोर्ट को …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app