जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 8, 10, और 12 की परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रदेश की 817 छात्रओं को पााक्षी पुरस्कार मिलेगा। सामान्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एसबीसी, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, बीपीएल एवं निशक्त वर्ग की जिले में प्रथम रहने वाली बालिकाओं को यह पुरस्कार दिया जाता है। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 5 करोड़ 82 लाख रूपये राशि के पााक्षी पुरस्कार इस बार प्रदान किए जाएंगे। इस बार पााक्षी पुरस्कार आठवीं की 273 बालिकाओं को, दसवीं की 262, बारहवीं की 261 और कक्षा 8 (संस्कृत विभाग), प्रवेशिका एवं वरिष्ठ उपाध्याय की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 21 बालिकाओं को प्रदान किया जाएगा।
Check Also
सचिन तेंदुलकर ने रणथम्भौर में देखी बाघिन
Share this on WhatsAppतानिया शर्मा भारत रत्न सचिन तेंदुलकर बुधवार को लगातार दूसरे दिन रणथम्भौर …