Home / Education / नीट -2018: मई के पहले सप्ताह में एग्जाम कराने की तैयारी

नीट -2018: मई के पहले सप्ताह में एग्जाम कराने की तैयारी

जयपुर – सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेण्डरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेस टेस्ट (नीट-2018) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन यूजी और पीजी कोर्सेस के लिए है। यह नोटिफिकेशन यूजी और पीजी कोर्सेस के लिए है। इस बार क्रेन्द्र सरकार ने पीजी की 5800 सीटें बढ़ाई हैं। गौरतलब है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन यह एग्जाम हर साल देश के 479 मेडिकल कॉलेजा में एडमिशन के लिए कंडक्ट करवाती है। इसके साथ ही नीट एमडीएस 2018 का डेमो टेस्ट भी ऑफीशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। कैंडिडेट डेमा टेस्ट के लिए वेबसाइट www.cbseneet.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। स्टूडेंट्स एग्जाम के फॉर्म जनवरी 2018 के तीसरे सप्ताह तक भर सकते है। एग्जाम मई के पहले सप्ताह में होगा।

Check Also

अमेरिका ने इस साल 36% ज्यादा भारतीयों को दिया वीजा !

अमेरिका ने इस साल 36% ज्यादा भारतीयों को दिया वीजा !

Share this on WhatsAppराधिका अग्रवाल   अमेरिकी वीजा मिलने के मामले में भारत युएस की …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app