Home / News / India / इजरायल को मोदी का बेसब्री से इंतजार, भव्य होगा स्वागत

इजरायल को मोदी का बेसब्री से इंतजार, भव्य होगा स्वागत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इजरायल दौरा मंगलवार से शुरू होगा। वह 4-6 जुलाई तक इजरायल मंे रहेंगे। इजरायल मोदी का भव्य स्वागत करेगा। वहां के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याह एयरपोर्ट पर मोदी के स्वागत के लिए मौजूद रहेगंे। उल्लेखनिय है कि किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का यह 70 साल मंे पहला दौरा है। नेतन्याहू ने मोदी के लिय विशेष रात्रि भोज का आयोजन किया है। यह दौरा इस लिए भी महत्वपूर्ण है कि इसी वर्ष दोनांे देशों के राजनियक संबंधांे की यह 25 वीं सालगिरह है। नेतन्याहू हर कार्यक्रम मंे हर समय मोदी के साथ रहेगंे। भारतीय पीएम की यात्रा इतिहास रचने वाली है। ट्रम्प से बड़ा जलसा होने जा रहा है। विशेष यह है कि मोदी इजरायल तो जा रहे हैं परन्तु फिलिस्तिन का कोई भी दौरा नहीं कर रहे हैं। कारोबार के आधार पर हम इजरायल के 10वें सबसे बड़े ट्रेड साझेदार हैं। साथ ही इजरायल की मंशा भारत के सहारे नए दोस्तांे को भी तलाशना है। इस दौरे को सैन्य, गंगा, कृषि और तकनीकी पर फोकस किया जाएगा। मोदी ने भी रक्षा सौदांे मंे अमेरिका और रूस से ज्यादा इजरायल को वरीयता दी है।

Check Also

राजस्थान में 72 की स्पीड दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

राजस्थान में 72 की स्पीड दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

Share this on WhatsAppDEVIKA  SHRIVASTAVA  अप्रैल के शुभारंभ में ही वंदे भारत की शुरुआत जयपुर …