नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इजरायल दौरा मंगलवार से शुरू होगा। वह 4-6 जुलाई तक इजरायल मंे रहेंगे। इजरायल मोदी का भव्य स्वागत करेगा। वहां के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याह एयरपोर्ट पर मोदी के स्वागत के लिए मौजूद रहेगंे। उल्लेखनिय है कि किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का यह 70 साल मंे पहला दौरा है। नेतन्याहू ने मोदी के लिय विशेष रात्रि भोज का आयोजन किया है। यह दौरा इस लिए भी महत्वपूर्ण है कि इसी वर्ष दोनांे देशों के राजनियक संबंधांे की यह 25 वीं सालगिरह है। नेतन्याहू हर कार्यक्रम मंे हर समय मोदी के साथ रहेगंे। भारतीय पीएम की यात्रा इतिहास रचने वाली है। ट्रम्प से बड़ा जलसा होने जा रहा है। विशेष यह है कि मोदी इजरायल तो जा रहे हैं परन्तु फिलिस्तिन का कोई भी दौरा नहीं कर रहे हैं। कारोबार के आधार पर हम इजरायल के 10वें सबसे बड़े ट्रेड साझेदार हैं। साथ ही इजरायल की मंशा भारत के सहारे नए दोस्तांे को भी तलाशना है। इस दौरे को सैन्य, गंगा, कृषि और तकनीकी पर फोकस किया जाएगा। मोदी ने भी रक्षा सौदांे मंे अमेरिका और रूस से ज्यादा इजरायल को वरीयता दी है।
Check Also
INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …