विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ग्लोबल थिंकर्स लिस्ट में शामिल

वॉशिंगटन। ट्वीटर पर जरूरतमंद लोगों की सहायता करने वाली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को साल 2016 की ग्लोबल थिंकर्स लिस्ट में शामिल किया गया है। जानकारी के मुताबिक फॉरेन पोलिसी मैग्जीन ने यह लिस्ट जारी की है। लिस्ट में सुषमा स्वराज के अलावा परोपकार का काम करने वाली दंपती अनुपमा और विनीत नायर को भी शामिल किया गया है। सुषमा स्वराज को ‘डिसीजन मेकर्स’की श्रेणी में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रही हिलेरी क्लिंटन,संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून, जर्मन चांसलर अंगेल मर्केल और अमेरिकी अटॉर्नी जनरल लारेटा लिंच समेत अन्य के साथ जगह दी गई है। मैगजीन ने ट्वीटर कूटनीति के अनोखे ब्रांड को प्रचलित करने के लिए सुषमा को बधाई दी है।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …