Breaking News

कनोडिया के कैम फेस्ट में बियानी ने मारी बाज़ी

विद्याधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज ने कनोरिया पी जी महाविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय कैम  फेस्ट कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा एड मैड कम्पटीशन में अपनी मनोरंजक व दमदार प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । गौरतलब  है की कनोरिया  पी जी महाविद्यालय में कैम फेस्ट कार्यक्रम 24-25 नवम्बर को आयोजित किया गया था जिसमे विभिन  अलग अलग कॉलेज  ने हिस्सा लिया । जिसमे दूसरे दिन 25  नवम्बर को बियनिओ गर्ल्स कॉलेज की दो टीमो ने एड मैड कम्पटीशन में भाग लिया । जिसमे विजेता टीम ने बड़े ही मनोरंजक तरीके से प्रस्तुति दी और जीत हासिल की । कॉलेज के अकादमिक डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ने विजेता टीम को बधाई

दी ।

Check Also

बियानी नर्सिंग कॉलेज में आपदा प्रबंधन जागरूकता और मॉक ड्रिल कार्यशाला आयोजित

जयपुर। बियानी नर्सिंग कॉलेज ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), जयपुर के सहयोग से एक …