जयपुर। राजस्थान से राज्यसभा के लिए नव निर्वाचित सांसद और केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री के. जे अल्फोंस ने सोमवार को संसद भवन में राज्यसभा सदस्य के लिए शपथ ली है। राज्य सभा सचिवालय में आयोजित साधारण समारोह में उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू ने उन्हें राज्यसभा सांसद की शपथ दिलवाई।इस मौके पर राज्य सभा के उपसभापति पी.जे कुरियन, केंद्रीय संसदीय मामलो के राज्य मंत्री विजय गोयल,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक अशोक परनामी और अन्य विशिष्ट लोग मौजूद रहे।
Tags k.j alfonso oath parliament state assembley vice persident
Check Also
एनएसई इंडेक्स ने लांच किया भारत का पहला म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स
Share this on WhatsAppराधिका अग्रवाल भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की सहायक कंपनी …