Sunday , December 3 2023
Home / News / India / इसरो के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में लगा दी सेंचुरी, पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के कन्नौज में

इसरो के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में लगा दी सेंचुरी, पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के कन्नौज में

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने यूपी के कन्नौज में रैली के दौरान इसरो की विश्व रिकॉर्ड बनाने की कामयाबी को लोगों के साथ बांटना नहीं भूले. उन्होंने कहा कि आज भारत के वैज्ञानिकों ने एक साथ 104 सैटेलाइट लॉन्च किए हैं. मेरे देश के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में भी सेंचुरी लगा दी है. इसमें तीन हमारे देश के हैं और बाकी 101 दुनिया के और देशों के हैं. वैज्ञानिकों की कामयाबी स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी. भारत ने आज PSLV के जरिए एक साथ 104 सैटेलाइट का सफल लॉन्च किया गया है. वैसे अभी तक यह रिकार्ड रूस के नाम है, जो 2014 में 37 सैटेलाइट एक साथ भेजने में कामयाब रहा है. इस लॉन्च में जो 101 छोटे सैटेलाइट्स हैं उनका वजन 664 किलो ग्राम था. इन्हें कुछ वैसे ही अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया जैसे स्कूल बस बच्चों को क्रम से अलग-अलग ठिकानों पर छोड़ती जाती हैं.
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया है, पीएसएलवी—C37 और कारटोसैट सेटेलाइट के साथ 103 नैनो सैटेलाइट के प्रक्षेपण के लिए इसरो को बधाई.’

Check Also

केंद्र का दावा- आधार दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल ID

केंद्र का दावा- आधार दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल ID

Share this on WhatsAppभारत सरकार ने ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्‍वेस्‍टर्स सर्विस की रिपोर्ट को …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app